GK Previous Year Questions // BSSC , SSC , RRB , NTPC etc

 ✅GK Previous Year Questions✅


1. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?

Ans ➺ सारनाथ 


2. संघीय मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जा सकता है ?

Ans ➺ लोकसभा में 


3. एनीमोमीटर का उपयोग क्या मापने में किया जाता है ?

Ans ➺ पवन की वेग 


4. मानव के हृदय में कितने वाल्व होते हैं ?

Ans ➺ चार 


5. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans ➺ 1 दिसंबर को 


6. वायुमंडलीय दाब किससे मापा जाता है ?

Ans ➺ बैरोमीटर 


7. मौसम संबंधी सभी घटनाएं कहां पर घटित होती है ?

Ans ➺ क्षोभमंडल में 


8. कैंसर का उपचार के लिए कौन-सा रेडियो आइसोटोप होता है ?

Ans ➺ कोबाल्ट - 60 


9. पृथ्वी की सतह से सबसे नजदीक का परत कौन-सा है ?

Ans ➺ क्षोभमंडल 


10. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?

Ans ➺ 21 अप्रैल 1526 को 


11. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच हुआ था ?

Ans ➺ बाबर और इब्राहिम लोदी 


12. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?

Ans ➺ एस्कार्बिक 


13. धोने वाला सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?

Ans ➺ सोडियम कार्बोनेट 


14. रक्त लाल रंग का क्यों दिखता है ?

Ans ➺ हीमोग्लोबिन के कारण 


15. सर्वप्रथम अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय महिला का नाम क्या था ?

Ans ➺ कल्पना चावला 


16. चारमीनार ( हैदराबाद ) को किसने बनवाया था ?

Ans ➺ मुहम्मद कुली कुतुबशाह 


17. प्रथम रेलवे लाइन किसके कार्यकाल के समय बिछाई गई थी ?

Ans ➺ लार्ड डलहौज़ी 


18. प्रथम रेलवे लाइन कब बिछाई गई थी ?

Ans ➺ 1853 


19. तम्बाकू में कौन-सा रसायन पाया जाता है ? 

Ans ➺ निकोटिन 


20. प्रथम रेलवे लाइन किसके मध्य बिछाई गई थी ?

Ans ➺ बम्बई से थाणे


●▬

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°* °°°°°°°°

𝙈𝙤𝙨𝙩 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣

Copyright disclaimer:- the Copyright Act, 1957 governs the use of copyrighted content. For educational purposes, there is a provision for the use of copyrighted works under Section 52(1)(i), which allows the use of works for "research or private study," provided it does not infringe on the rights of the copyright holder. The "fair use" principle applies in education, but there are certain restrictions.


Comments

Popular posts from this blog

प्रमुख व्यक्तियों के लोकप्रिय नाम

🏆 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी 🏆

भारत में प्रथम सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ✓