GK Previous Year Questions // BSSC , SSC , RRB , NTPC etc
✅GK Previous Year Questions✅
1. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ?
Ans ➺ सारनाथ
2. संघीय मंत्रिपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जा सकता है ?
Ans ➺ लोकसभा में
3. एनीमोमीटर का उपयोग क्या मापने में किया जाता है ?
Ans ➺ पवन की वेग
4. मानव के हृदय में कितने वाल्व होते हैं ?
Ans ➺ चार
5. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 1 दिसंबर को
6. वायुमंडलीय दाब किससे मापा जाता है ?
Ans ➺ बैरोमीटर
7. मौसम संबंधी सभी घटनाएं कहां पर घटित होती है ?
Ans ➺ क्षोभमंडल में
8. कैंसर का उपचार के लिए कौन-सा रेडियो आइसोटोप होता है ?
Ans ➺ कोबाल्ट - 60
9. पृथ्वी की सतह से सबसे नजदीक का परत कौन-सा है ?
Ans ➺ क्षोभमंडल
10. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?
Ans ➺ 21 अप्रैल 1526 को
11. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans ➺ बाबर और इब्राहिम लोदी
12. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ एस्कार्बिक
13. धोने वाला सोडा का रासायनिक नाम क्या है ?
Ans ➺ सोडियम कार्बोनेट
14. रक्त लाल रंग का क्यों दिखता है ?
Ans ➺ हीमोग्लोबिन के कारण
15. सर्वप्रथम अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय महिला का नाम क्या था ?
Ans ➺ कल्पना चावला
16. चारमीनार ( हैदराबाद ) को किसने बनवाया था ?
Ans ➺ मुहम्मद कुली कुतुबशाह
17. प्रथम रेलवे लाइन किसके कार्यकाल के समय बिछाई गई थी ?
Ans ➺ लार्ड डलहौज़ी
18. प्रथम रेलवे लाइन कब बिछाई गई थी ?
Ans ➺ 1853
19. तम्बाकू में कौन-सा रसायन पाया जाता है ?
Ans ➺ निकोटिन
20. प्रथम रेलवे लाइन किसके मध्य बिछाई गई थी ?
Ans ➺ बम्बई से थाणे
●▬
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°* °°°°°°°°
𝙈𝙤𝙨𝙩 𝙄𝙢𝙥𝙤𝙧𝙩𝙖𝙣𝙩 𝙌𝙪𝙚𝙨𝙩𝙞𝙤𝙣
Comments
Post a Comment